विक्टोरिया : हर रोज पहुंच रहे 8 सौ से ज्यादा डायरिया पीलिया और टाइफाइड के मरीज

विक्टोरिया : हर रोज पहुंच रहे 8 सौ से ज्यादा डायरिया पीलिया और टाइफाइड के मरीज

जबलपुर । मौसम में तब्दीली होने के साथ ही मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी है। लोग डायरिया,पीलिया और टाइफाइड के पीड़ित मिलने लगे है। इसके अलावा बारिश होंने से मलेरिया के मरीज भी मिलने लगे है। शहर के अस्पतालों की ओपीडी में जांच के लिए उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल विक्टोरिया की ओपीडी की बात करे तो प्रतिदिन संक्रमण बीमारियों सहित अन्य बीमारियों के करीब 8 सौ से अधिक मरीज आ रहे है। हालांकि विक्टोरिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में अभी 13 बच्चे संक्रमित बीमारियों से ग्रसित भर्ती है,जबकि 5 बच्चे मलेरिया सहित 11 लोग इस वर्ष मिले है। चिकित्सकों ने बताया कि बारिश का मौसम शुरु हो गया है। जिसके कारण पिछले एक माह की बात करे तो डायरिया,पीलिया के 4 सौ से अधिक मरीज आ चुके है।

इन क्षेत्रों से आ रहे ज्यादा मरीज

उल्टी दस्त,पीलिया के मरीज सबसे ज्यादा अभी हनुमानताल, बाबाटोला, चांदमारी, गोहलपुर सहित अन्य निचली बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे है। मरीजों में टाइफाइड के कुछ मरीज भी मिले हैं। उल्टी दस्त और वायर इन्फेक्शन के साथ मच्छरजनित बीमारियों को लेकर भी खतरा बढ़ गया है। घरों के आसपास बारिश का पानी एकत्रित होने और लार्वा पनपने से डेंगु,चिकनगुनिया सिर उठा सकता है। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मलेरिया विभाग की ओर से एक महीनें में शहर में सदिग्धों कीी कराई गई जांच में कोई भी मलेरिया और डेंगु का केस नहीं मिला है।

लार्वा मिलने से बढ़ी चिंता

मच्छरजनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए मलेरिया विभाग की टीम संक्रिया है। लगातार संदिग्धों के रक्त स्लाइड बनाकर जांच कराई जा रही है। जिले में लार्वा सर्चिग के लिए भी टीम लगाई गई है। टीमों को सचिंग के दौरान सघन आबादी वाले संवदेनशील कुछ इलाकों में घर-घर सर्वे में लार्वा मिले है। यहां के लोगों के घरों में स्टॉक किए पानी और आसपास एकत्रित गंदे पानी में लार्वा मिलने से विभाग की चिंता बढ़ गई है।

यह है लक्षण

पीलिया-त्वचा से लेकर आंख,नाखून,पेशाब का रंग पीला होना।

डायरिया-बार-बार दस्त होना। पेट के निचले हिस्से में दर्द,कमजोरी।

टाइफाइड- तेज बुखार,शरीर में दर्द,भूंख ना लगना,कमजोरी।

मलेरिया- ठंड लेकर तेज बुखार आना।

डेंगु- बुखार,दर्द,प्लेटलेट्स में गिरावट।

चिकनगुनिया- बुखार,हाथ-पैर व सिर दर्द।