अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी विद्या बालन की शकुंतला देवी

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ के बाद अब विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज की जाएगी। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का एलान कर दिया है। इस बायोग्राफिकल फिल्म में विद्या बालन ने ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभाया है। 'गुलाबो सिताबो' की पॉपुलैरिटी पर असर ना पड़े इस वजह से अमेजन ने इसे इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई हैं। आखिरकार इसका प्रीमियर 30 जुलाई को होगा।