अमेरिका में हिंसा:ट्रंप चाहते थे सड़कों पर मिलिट्री टैंक उतरे, पूरे देश को जाए संदेश

वॉशिंगटन। अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के दौरान फैली हिंसा से निपटने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सड़कों पर टैंक उतारने वाले थे। अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक ट्रंप वॉशिंगटन में आक्रामक कार्रवाई के जरिए पूरे देश में संदेश देना चाहते थे। पेंटागन के दो अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ने मिलिट्री के एयरक्राμट्स को राजधानी के ऊपर से गुजरने के लिए कहा था ताकि प्रदर्शनकारियों को ताकत दिखाई जा सके। सोशल मीडिया पर भी ऐसे फोटो देखे गए जिनमें हेलिकॉप्टर इमारतों और कμर्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरे लोगों के ऊपर से निकले। इस दौरान जमीन पर आंसू गैस, पेलेट गन और केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। इसका विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी के जो बाइडेन के साथ-साथ रिपब्लिकन नेताओं ने भी विरोध किया। ऐसे मिशन तब किए जाते हैं जब उकसाए जाने पर कॉम्बैट जोन में दुश्मन सेना को मिलिट्री की ताकत दिखानी हो। डिफेंस अधिकारियों ने बताया कि मिलिट्री का इस्तेमाल करने के लिए पेंटागन से नहीं, वाइट हाउस से कहा जा रहा था।
ट्रंप की बेटी टिफनी नेभी विरोध प्रदर्शनों का किया समर्थन
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे छोटी बेटी टिफनी ने भी पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति की मौत के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को अपना समर्थन दिया है। टिफनी के इस कदम की बहुत से लोगों ने सराहना की है।
ट्रंप के अकाउंट को अब प्रमोट नहीं करेगा स्नैपचैट : सोशल मीडिया कंपनी स्नैप ने बुधवार को कहा कि उसने राष्ट्रपति ट्रंप के स्नैपचेट अकाउंट को प्रमोट करना बंद कर दिया है। स्नैप ने कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों से हिंसा भड़क सकती है।