52 किमी लंबी राइजिंग लाइन का जायजा लेने पहुंचे विश्नोई

जबलपुर। अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत परियोजना के अंतर्गत कुल 54 किलोमीटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है, जो प्रगति पर है। अभी तक 52 किलोमीटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसका बुधवार को पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने निगमायुक्त आशीष कुमार के साथ किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त रूप से पाइप लाइन बिछाने के कार्यो का निरीक्षण के दौरान बताया कि जो शेष पाइप लाइन बिछाने के कार्य बचे हैं उसमें आम नागरिकों, क्षेत्रीय नागरिकों के जनहित को ध्यान में रखकर पूर्ण कराएं। निगमायुक्त ने बताया कि रमनगरा जलशोधन संयंत्र से महाराजपुर बायपास चौराहे तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वायपास मार्ग पर 17 किलोमीटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाई जानी थी जिसमें से 15 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य पूर्ण हो गया है, 2 किमी बिछाये जाने का कार्य शेष है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से नगर निगम जबलपुर ने लीज पर यूटिलिटी कोरिडोर लेकर उसपर पाइप लाइन बिछाई गई है।