गर्मी में फुटपाथ पर बैठकर कर रहे ग्राहक का इंतजार

गर्मी में फुटपाथ पर बैठकर कर रहे ग्राहक का इंतजार

भोपाल । कोरोना की वजह से रोजाना कमाने वाले लोगों को अभी भी परेशानी कम नहीं हुई है। हालांकि बैरागढ़ का बाजार खुलने से यह भी फुटपाथ पर बैठकर ग्राहक का इंतजार करते देखे जा रहे है, लेकिन लोगों का आवागमन अभी बंद होने से इनकी आमदानी अभी शुरू नहीं हुई है। दोपहर के 2 बजे भीषण गर्मी में फुटपाथ पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे बैरागढ़ कला निवासी दिलीप जंगड़ा ने बताया कि वे जूते चप्पल पर पॉलिश करने का काम करते हैं जिससे उनके दो वक्त के खाने का इंतजाम हो पाता था, लेकिन कोरोना की वजह से देश में लगे लॉक डाउन ने परेशानी में डाल दिया है। पिछले दो माह से इधर, उधर से मांग कर दो वक्त के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। हालांकि अब जो बाजार खुला है तो उम्मीद है ग्राहक भी जल्द आएंगे। फिर से पैसा आना शुरू हो जाएगा जिससे जिंदगी पहले जैसे रुटीन में आ जाएगी। लॉकडाउन से अब तक का समय बहुत ही खराब निकला है। शायद अब चीजें ठीक हो जाएं।