बारिश का इंतजार उमस से नहीं मिल रही निजात

बारिश का इंतजार उमस से नहीं मिल रही निजात

जबलपुर । शहर व अंचल पर छाए बादल केवल चमकाने का काम कर रहे हैं बरसने का नाम नहीं ले रहे,जिसके चलते उमस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है। छिटपुट बारिश ने जमीन को भभका दिया है जिससे उमस में और इजाफा हो गया है। एक तरफ तो मौसम विभाग ने मानसून के आसपास आमद की सूचनादी है वहीं शहर व अंचल इससे रीता नजर आ रहा है। मंगलवार को सूरज की गर्मी ने तापमान में भी इजाफा कर दिया।गत दिवस जहां तापमान 33 डिग्री पर था तो बुधवार को यह 37.2 डिग्री तक पहुंच गया।विगत 24 घंटों में वर्षा बिलकुल नहीं दर्ज की गई है। अब तो शहर व अंचल के लोग बादलों को देखकर बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ऐसा रहा मंगलवार को मौसम का मिजाज

मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। आर्द्रता 82 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.25 व सूर्यास्त शाम 6.58 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी 4 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में संभाग के अनेक स्थानों में वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।