कार में 9 किलो गांजा लेकर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार

कार में 9 किलो गांजा लेकर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार

जबलपुर । शहर में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने सेठी नगर स्थित एक स्कूल के पीछे कार में गांजा जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा ने बताया कि मुखबिर कीसूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ थाना टीम ने दबिश दी। पुलिस ने कार सहित 9 किलो 300 ग्राम गांजा, दो मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बालाघाट से गांजा खरीदकर लाए थे, जिसकी जांच की जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सेठी नगर स्थित स्कूल के पीछे घेराबंदी की, जहां सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 04 सीजी 6424 खड़ी थी, कार में सवार दो युवकों ने पुलिस को देखते ही कार स्टार्ट कर ली, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। कार में बैठे युवकों ने अपना नाम अभिलाष पटेल, निवासी रेतनाका, ग्वारीघाट और अजय पटेल, निवासी सेठी नगर बताया।

2 आरोपियों से 10 पैकेट जब्त

पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें एक बोरी के अंदर 10 पैकिट में गांजा रखा था, जिसका वजन 9 किलो 300 ग्राम है, इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है, दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। दबिश के दौरान टीआई गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे, ओपी तिवारी, शेष नारायण दुबे, आरक्षक प्रमोद तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, विजन कुमार, बीरबल, प्रेम विश्वकर्मा, राम गोपाल, राममिलन, मोहित, खुमान सिंह शामिल रहे।