भटक कर आए चीतल को कुत्तों ने खदेड़कर मार दिया

भटक कर आए चीतल को कुत्तों ने खदेड़कर मार दिया

जबलपुर । पाटन रोड के लुहारी गांव में विगत रात भटक कर पहुंचे एक चीतल को स्थानीय कुत्तों ने खदेड़-खदेड़ कर मार डाला। सुबह जब लोगों ने चीतल का शव देखा तो इसकी सूचना डायल 100 को दी। स्थानीय जनों ने बताया काफी देर तक चीतल घायल अवस्था में चीत्कार करता रहा मगर उसे मदद नहीं मिल पाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने चीतल के शव को वाहन में डाला और ले गए। जानकारी के मुताबिक लुहारी गांव के एक खेत में रात में एक चीतल भटक कर आ गया। कुत्तों के झुंड को जैसे ही चीतल की बू आई तो वे संगठित होकर उसके पीछे लग गए। काफी देर चीतल ने बचने की कोशिश की मगर अंतत: वह झुंड के बीच फंस गया और बुरी तरह घायल हो गया। इसी बीच ग्रामीण भी मौकेपर पहुंच गए जिन्होंने पत्थर मारकर कुत्तों को वहां से भगाया। तत्काल डायल 100 को फोन भी कर दिया गया। इससे पहले कि चीतल को उपचार के लिए ले जाया जाता उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चीतल के शव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।