20 साल से फरार था वारंटी घमापुर पुलिस ने दबोचा

20 साल से फरार था वारंटी घमापुर पुलिस ने दबोचा

जबलपुर । जिले में फरार वारंटियों को पकड़ने पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है, जिसके बाद घमापुर पुलिस ने एक आरोपी को 20 साल बाद दबोचा है। थाना प्रभारी घमापुर शैलेष मिश्रा ने बताया कि राजू पिता सुमेर जाटव (43, निवासी बल्दीकोरी की दफाई घमापुर को वर्ष 1992 में धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। जिसे न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद तारीख पेशी पर पेश न होने पर जुलाई वर्ष 2001 मे राजू जाटव का गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था। आरोपी इसके बाद से लगातार गायब चल रहा था, जिसके संबंध में उसके घर वाले भी कुछ नहीं बता रहे थे। पुलिस के अनुसार लॉक डाउन के चलते वारंटी के घर आने की संभावना पर बल्दीकोरी की दफाई में राजू के घर पर दबिश दी गयी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी राजू नागपुर में काम करता था, वह बीच-बीच में आता-जाता रहता था। आरोपी को दबोचने में थाना टीम के प्रधान आरक्षक राजेन्द शर्मा, आरक्षक सुनील, दिनेश, राजकुमार, मोहित कुमार शामिल थे।