ऑनलाइन देखें टोडा जनजाति का घर

ऑनलाइन देखें टोडा जनजाति का घर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले की टोडा जनजाति के पारंपरिक टोडा आवास को फोटोग्रास एवं वीडियो सहित ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया है। इनके परिवार स्थायी गांवों ‘मंड’ या ‘माड’ में रहते हैं, जिनके आस- पास ही एक चरागाह होता है, प्रत्येक मंड में आमतौर पर लगभग पांच घर या झोपड़ियां होती हैं, जिनमें से तीन आवास के रूप में, एक डेयरी के रूप में और दूसरी रात में बछड़ों को आश्रय देने के लिए उपयोग की जाती है। प्रत्येक परिवार के हिस्से में एक घर अर्श और गांव की जमीन का एक हिस्सा होता है। टोडा खुद को तोरा कहना पसंद करते हैं। वे टोडा भाषा बोलते हैं जो द्रविड़ भाषा परिवार से संबंधित है। भैंस से प्राप्त उत्पादन (मुख्य रूप से दूध, मक्खन और घी) इनके आहार का अभिन्न अंग है।