कोरोना संक्रमण काल में ही प्रारम्भ होगी अमृत योजना की टंकियों से जलापूर्ति :चौधरी

जबलपुर । भारत सरकार के अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन - अमृत परियोजना के अंतर्गत शहर में उच्चस्तरीय 16 पानी की टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है, इसमें से 15 टंकियां बनकर तैयार हैं और एक निर्माणाधीन है। उच्चस्तरीय पानी की टंकियों को चालू करने तथा शहर के नागरिकों को इस कोरोना संक्रमण काल में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में शुक्रवार को संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने योजना के कार्यपालन यंत्री अधिकारी पुरूषोत्तम तिवारी एवं अन्य के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रशासक श्री चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की मंशा है कि कोरोना संक्रमण काल में आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो इसके लिए अधिक से अधिक पूर्ण उच्चस्तरीय पानी की टंकियों को चालू कराए जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकता है कि इस वैश्विक महामारी के दौरान आम नागरिकों को स्वच्छ पेयजल दोनो समय भरपूर मिल सके।
दो दिनों में 16 संभागों में 1 हजार मकानों का सर्वेक्षण
समीक्षा बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री तिवारी ने प्रशासक श्री चौधरी को अवगत कराया कि 2 एवं 3 जुलाई को 16 संभागों के अंतर्गत जल विभाग के उपयंत्रियों के द्वारा 1 हजार मकानों का सर्वेक्षण किया गया, जहां 300 से अधिक अवैध नल कनेक्शन धारी पाए गए, जिन्हें नोटिस जारी कर तत्काल अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने की कार्रवाई की जा रही है।