कोरोना से हम जीतें... इसलिए 40 दिनों से घर छोड़ वॉर रूम में डटे हैं ये यंगस्टर्स

भोपाल। मार्च से कोरोना की मार झेल रहे देश में कोरोना वॉरियर्स की बड़ी फौज जुटी है। इनमें से कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामि हैं, जो इस लड़ाई में बड़ा योगदान दे रहे हैं। सिटी के ही रहने वाले ये मेडिकल स्टूडेंट भोपाल के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के हैं, जो पिछले 40 दिनों से घर न जाकर सैंपलिंग और अन्य कामों में लगे हुए हैं। ये कहते हैं... कोरोना से सबको जीतना है तो हमें थोड़ा योगदान तो देना होगा। ये सभी कोरोना कंट्रोल रूम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंट्रोल रूम में एचआर का काम देख रहे प्रभारी रीतेश शर्मा कहते हैं कि कुछ दिनों में सैंपल टेस्टिंग और बाकी काम तेज करने के लिए लैब सहायक और डेटा आ परेटर को लाया गया था, चूंकि संक्रमण का खतरा से डरकर कई लोग यह काम छोड़कर जा चुके हैं।