प्रेस्टीज कॉलेज द्वारा वेबिनार आयोजित
Education

ग्वालियर। प्रेस्टीज संस्थान के विधि संकाय की पहल पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। प्रेस्टीज संस्थान के डॉ. एस एस भाकर ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में सभी क्षेत्रों को अपने विभागों में कार्य संचालन की समस्याएं आ रहीं हैं। वहीं ऐसे में देश के न्यायालय भी अपनी न्यायालयीन प्रक्रियाओं को पहले की भाँति संचालित कर पाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। इन्हीं समस्याओं व उनके संभावित समाधानों पर चर्चा करने के लिये व किसी उचित निष्कर्ष की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की समन्वयक शुभांगी गुप्ता ने प्रतिभागियों के प्रश्नों को अतिथि वक्ताओं तक पहुंचाने में मॉडरेटर की भूमिका निभायी। और उन्होंने बताया कि इस वेबिनार को आॅनलाइन आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक लॉ प्रैक्टिशनर्स एवं स्टूडेंट्स को इससे जोड़ना था जिससे कि वे न्यायलयीन प्रक्रिया में आने वाले परिवर्तनों को समझा जा सके। वेबिनार में बड़ी संख्या में कुल 676 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार में देश के विभिन्न रॉज्यों से प्रतिभागियों ने शिरकत की। एडवोकेट जयंतभट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में देश की न्यायपालिकाओं को न्यायालयीन कार्यों जैसे कोर्ट का संचालन एवं अन्य कार्यालयीन कार्यों को करने के लिये भौतिक न्यायालयों के विकल्प की तलाश करनी होगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण जैसी विपत्ति में भौतिक न्यायालयों को चलाना खतरे से खाली नहीं होगा।