गेहूं तुलाई नहीं होने पर किसानों ने लगाया जाम

गेहूं तुलाई नहीं होने पर किसानों ने लगाया जाम

 भोपाल । तुलाई नहीं होने और खरीदी केंद्र पर अव्यवस्था के चलते नाराज किसानों ने इंदौर-भोपाल हाईवे पर भौंरासा टोल नाके के पास चक्काजाम कर दिया। इससे करीब 2 मील लंबी वाहनों की लाइन लग गई। इस बीच, इस दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पहले किसानों से बात की फिर मुख्य सचिव से बात कर किसानों को समझाया और जाम खुलवाया। दरअसल 31 मई को प्रदेश भर में गेहूं तुलाई बंद हो चुकी है, लेकिन इंदौर, भोपाल सहित 6 जिलों में 5 जून को खरीदी की इजाजत सरकार ने दी थी, इसके बाद भी खरीदी केंद्रों पर लगी लाइनें खत्म नहीं हो सकी। सोमवार को देवास जिले के सोनकच्छ के पास भौरासा और उससे लगे हुए 2 खरीदी केंद्रों पर किसानों को कहा गया कि अब गेहूं की तुलाई अब नहीं हो सकती। इसके साथ ही जिन किसानों को पूर्व में एसएमएस मिले थे उनको भी तुलाई नहीं होने की सूचना दी गई। इससे किसानों का गुस्सा भड़क गया।

SMS मिलने बाद ही आए

किसानों का कहना था कि एसएमएस मिलने के बाद ही और जिला प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाने के बाद गेहूं लेकर खरीदी केंद्रों पर आए, लेकिन बिना कोई कारण बताए तुलाई रोकी जा रही है। उनका कहना था कि तुलाई में देरी होने से बारिश होने पर उनका गेहूं खराब हो जाएगा। इसके विरोध में किसानों ने भौरासा टोल नाके के पास सड़क पर ट्राली और ट्रैक्टर खड़े करके जाम लगा दिया। इससे सड़क पर लंबी वाहनों की लाइन लग गई।

जीतू पटवारी ने खुलवाया जाम

किसानों के जाम लगाने के दौरान इंदौर से भोपाल आ रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी वहां पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर जिले के अफसरों से बात की, लेकिन कोई हल निकलता नहीं देख उन्होंने मुख्य सचिव से बात की। इसके बाद पटवारी ने किसानों से कहा कि उनकी बात मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से हो चुकी है और उन्होंने कहा है कि सारे किसानों का गेहूं तौला जाएगा। किसान जाम खोल दें और अगर किसानों के साथ कोई नाइंसाफी होती है तो वे किसानों के साथ वहीं धरने पर बैठेंगे।