घोस्ट हंटर गौरव तिवारी की मौत से जुड़े सवालों के जवाब देगी हू किल्ड गौरव

क्या गौरव तिवारी (घोस्ट हंटर) ने सुसाइड किया था या फिर उनका मर्डर हुआ था, या फिर उन्हें किसी निगेटिव एनर्जी ने मारा था, इस तरह के उलझे हुए सवालों के जवाब देती फिल्म ‘हू किल्ड गौरव’ बनकर तैयार है, फिल्म के डायरेक्टर अभिषक सिन्हा और फिल्म के आर्टिस्ट पारितोष आचार्य शनिवार को पीपुल्स समाचार के आॅफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े कई अनुभवों को साझा किया।
सत्य घटना पर बनी मूवी, अक्टूबर में होगी रिलीज
इस फिल्म में उन तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे, जो गौरव तिवारी की जिंदगी एवं उनकी मौत से जुड़े हैं। अभिषेक कहते हैं। इस फिल्म को बनाने के लिए हमने पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेटर्स के इंटव्यूज भी किए, ताकि हम सब्जेक्ट को सही से लोगों तक पहुंचा सकें। बता दें कि फिल्म सितंबर-अक्टूबर में रिलीज होगी। सत्य घटना पर आधारित य मूवी अक्षय कुमार प्रोडक्शन कंपनी की है।