कौन सिखाएगा इन्हें मास्क लगाना: ठेलेवालों को न अपनी चिंता, न दूसरों की फिक्र

कौन सिखाएगा इन्हें मास्क लगाना: ठेलेवालों को न अपनी चिंता, न दूसरों की फिक्र

भोपाल। फल, सब्जी, नारियल पानी बेचने वाले और आॅटो ऐसी जगह हैं, जहां से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता। बावजूद ये लोग लापरवाह बने हुए हैं। चालान के डर से ये लोग मास्क लगाते जरूर हैं, लेकिन आमतौर पर मास्क मुंह के नीचे खिसका रहता है। कई लोग ठेले वाले तो मास्क ही नहीं लगा रहे। यह स्थिति तब है जब कि नगर निगम और पुलिस द्वारा लगातार चालान कर रहे हैं। रविवार को ही 442 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।

मुंह नाक न ढंकना, मास्क न लगाने की श्रेणी में आता है

मास्क गले में लटकाए रहने या मुंह के नीचे खिसके होने पर कार्रवाई की जा सकती है। यह मास्क नहीं लगाने की श्रेणी में ही आता है।