थोक कारोबार शाम 7, रिटेल 8 बजे हो बंद
business

ग्वालियर। व्यापारियों की समस्या व कोरोना महामारी को देखते हुए मप्र चेंबर आॅफ कॉमर्स में हुए मंथन में यह निर्णय लिया कि शहर के थोक करोबारी शाम के 7 बजे तक एवं रिटेल कारोबारी शाम 8 बजे तक ही कारोबार करेंगे। व्यापारियों के इस फैसले का प्रस्ताव भी चेंबर जिला प्रशासन को भेजेगा। बैठक में चेंबर अध्यक्ष विजय गोयल एवं सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि अब जब कोरोना का संक्रमण बढ रहा है तब सावधानियां घट रही हैंं। जब मरीज कम थे तो हम ज्यादा सावधान व सतर्क थे प्रदेश के बुरहानपुर एवं जावरा में मरीज बढ़ने के चलते प्रशासन द्बारा शहर के बाजारों को बंद करा दिया गया हैं हमारे यहां भी कोरोना का संक्रमण बढ रहा है, इसलिए ऐसी स्थिति हमारे यहां न हो, इसके हमें स्वयं आगे आकर पहल करनी चाहिऐ यदि हम प्रशासन को कोई सकारात्मक प्रस्ताव देंगे तो यह हमारे शहर की सुरक्षा और कारोबार के लिए बेहतर होगा। इसके साथ ही बाजारों में लोडिंग-अनलोडिंग का समय भी निश्चित होना चाहिए शहर में थोक कारोबार 7 बजे तक एवं रिटेल कारोबार 8 बजे तक बंद होना चाहिए। मंथन कार्यक्रम में उपस्थित हुए विभिन्न बाजारों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई आदेश आने से पहले हमें पहल करते हुए प्रस्ताव जिला प्रशासन को देना चाहिए हमें अपने कारोबार चलाने के साथ ही, अपने जीवन को भी बचाना है।
कारोबारियों ने समय घटाने एसपी भसीन को लिखा पत्र
कोरोना के लगातार केस बढ़ने से जो कारोबारी अभी तक कारोबार अधिक समय तक किए जाने की मांग कर रहे थे वहीं व्यापारी अब कोरोना डर से एसपी को पत्र लिखकर कारोबार का समय घटाने की मांंग कर रहे हैं। दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने एसपी नवनीत भसीन का पत्र लिखकर कारोबार का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किए जाने की मांग की है। कोरोबारियों ने लिखा है कि व्यापार समिति दाल बाजार द्वारा सभी व्यापारियों के साथ मीटिंग करके पूर्ण अनुशासन के साथ बाजार के संचालन का निर्णय लिया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए अपना व्यापार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक करेंगे इसके बाद पूर्ण बाजार बंद किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुरार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते गे्रटर मुरार व्यवसायी एसोसिएशन ने मुरार थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कारोबार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक किए जाने की घोषणा की है। पत्र के अनुसार वह 8 जून से बाजार का समय बदलेंगे। इसके बाद भी अगर दोपहर दो बजे के बाद कोई दुकानदार कारोबार करता हैं तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी और मंगलवार को पूरे दिन बाजार बंद रहेंगे।