सब खुल सकता है कला वीथिका क्यों नहीं

जबलपुर । भंवरताल के पास स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय व कलावीथिका लॉक डाउन के दौरान 21 मार्च से बंद हैं जो काफी कुछ अनलॉक होने के बावजूद प्रशासन ने नहीं खोली है। यहां आने वाले कलाप्रेमियों ने मांग की है कि जब सब कुछ अनलॉक हो चुका है तो इस परिसर को भी खोला जाना चाहिए। नियमों का पालन करने में किसी को कोई परहेज नहीं है,लिहाजा इस परिसर को खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। विदित हो कि रानी दुर्गावती संग्रहालय नगर का एकमात्र ऐसी जगह है जहां प्राचीनतम शिल्प की अद्भुत मूर्तियों,कलाकृतियों का संग्रह है। यहां पर अक्सर कलाकार अपने आयोजन करते रहते हैं। लंबे समय से इसके बंद रहने से अब कलाप्रेमियों में बेचैनी बढ़ने लगी है और वे मांग करने लगे हैं कि यहां पर सीमित संख्या में कार्यक्रमों को अनुमति दी जाए। इसी परिसर में कलावीथिका है जहां पर कलाकार एकत्र होते रहे हैं और रचना धर्मिता का परिचय देते रहे हैं।
त्रिपुरी कालीन शिल्प
यहां पर त्रिपुरी कालीन बेशकीमती शिल्प की मूर्तियां अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैं। इनका अवलोकन करने दूर-दूर से लोग आते रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न कलाकृतियां यहां पर आकर्षण का केन्द्र हैं।आए दिन यहां पर गायन,वादन आदि के आयोजन नगर के कलाकार करते रहे हैं। कलाकारों का कहना है कि जब भंवरताल उद्यान तक खुल गया है तो इससे लगे इस परिसर को भी खोला जाना चाहिए।