पति के बाद पत्नी भी निकली संक्रमित
corona

ग्वालियर। कोरोना को लेकर सोमवार को हल्की राहत रही, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पांच मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसमें से मानव बिहार तारागंज में पति के पॉजिटिव निकलने के बाद पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकल आई है। जो पांच लोग पॉजिटिव निकले हैं उनमें पड़ाव, बिलौआ, सुपावली, एमएच मुरार से भी एक-एक मरीज पॉजिटिव निकला है। इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 216 पहुंच गई है और वर्तमान में कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार चल रहा है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को 374 संदिग्ध मरीजों की सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। सेवानगर में जो व्यक्ति पॉजिटिव कोरोना संक्रमित निकला है वह पड़ाव स्थित सीपेट आॅफिस में दिल्ली से आए एक व्यक्ति से संक्रमित हुआ है और बिलौआ का एक छात्र दिल्ली से लौटे अपने चाचा से संक्रमित बताया जा रहा है। इसके साथ ही सुपावली गांव में जो व्यक्ति पॉजिटिव निकला है वह बानमौर में एक कंपनी में काम करता हैं।
80 जवानों सहित 200 से अधिक के लिए सेंपल
जिला अस्पताल की एमएमयूटी ने सोमवार को एसएएफ बटालियन सहित विभिन्न स्थानों से 200 संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए। टीम में शामिल डॉ. ऋषभ, डॉ. अक्षत, डॉ. सागर आदि ने एसएएफ 14 कंपू बटालियन से अरविंदों हॉस्पिटल से आए 80 जवानों के सेंपल दिए। इसके साथ ही श्रमोदय क्वारेंटाइन सेंटर महाराजपुरा, एवं जिला अस्पताल से सेंपल लिए।