प्रताड़ित होकर पत्नी ने फांसी लगाई, पति को 5 साल की सजा
Wife hanged after being tortured, husband sentenced to 5 years

ग्वालियर। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पति की प्रताड़ना से दुखी होकर पत्नी सीमा सैमिल के फांसी लगाने के मामले ने पति डॉ. शिवकुमार सैमिल को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा और एक हजार रुपए जुर्माना लगाया है। डॉ. सैमिल पर आरोप हैं कि वह दूसरी महिला से संबंध होने पर पत्नी सीमा के साथ बुरा व्यवहार, मारपीट करने लगा था। प्रताड़ना से दु:खी होकर पत्नी सीमा ने 2 जुलाई 18 को सिटी सेंटर स्थित आॅर्केड ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 410 में फांसी लगा ली थी। शराब पीकर आॅटो चलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना: जेएमएफसी राममनोहर सिंह दांगी ने शराब पीकर आॅटो चलाने पर चालक सोनू कुशवाह पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने 10 मार्च 20 को सिकंदरकंपू में चैकिंग के दौरान कार्रवाई की थी।