पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी अतर सिंह की हत्या

Crime

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी अतर सिंह की हत्या

ग्वालियर। पिछोर थाना इलाके में रहने वाली महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, तथा इसे षड्यंत्र रचकर करंट लगने से उसकी मौत होना दर्शाने का प्रयास करने लगी। लेकिन पुलिस द्वारा बारीकी से की गई जांच में हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बीती 12 मई को पिछोर थाना इलाके के ग्राम धवा में रहने वाले अतर सिंह पुत्र मंगूराम कुशवाह का शव गांव के ही मुकेश मुद्गल के खेत में लगी डीपी के पास पड़ा मिला था, जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा उसकी मौत करंट लगने से होना बताया गया था। तत्समय पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया था। जब हाल ही में पिछोर थाने में पदस्थ हुए थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने खुद इस मामले की विवेचना की, तो उसमें ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी मीना के गांव के ही राजू उर्फ लुक्खडू बाढ़ई से अवैध संबंध हैं, इस पर पुलिस ने शंका के आधार पर दोनों को राउंडअप कर उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी, जिसे हादसे का स्वरूप देने के लिए करंट लगाया गया था। मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग की गई अधिया को भी जब्त कर लिया गया है।

आरोपियों ने इस तरह की वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब राजेंद्र उनके अवैध संबंधों में बाधक बनने लगा, तो उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली, जिसके तहत् घटना वाले दिन मीना ने अपने पति अतर सिंह से कहा, कि हमारी गाय दूध नहीं दे रही है, अत: इसे गांव के पिछवाड़े छोड़ आते हैं, पत्नी की बात मानकर अतरसिंह उसके साथ गाय को छोड़ने के लिए निकल पड़ा। रास्ते में पहले से ही मौजूद राजू ने 315 बोर की अधिया के बट से अतरसिंह पर हमला कर दिया, इस मारपीट में मीना ने भी उसका साथ दिया, जब अतर सिंह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया, तो दोनों ने उठाकर उसे मुकेश मुद्गल के खेत में ले गए, तथा वहां लगी विद्युत डीपी से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी।