अवैध संबंधों के शक में पत्नी के सिर पर पत्थर पटककर हत्या
murder

ग्वालियर। अवैध संबधों के शक में पति ने अपनी पत्नी पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी पति को पुलिस ने घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। पति को शक था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागने वाली है। जब मुरार थाना पुलिस को हत्या की खबर मिली कि मोहनपुर गांव में महिला की हत्या हो गयी तो जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो गांव में रहने वाली मृतका सुमन धानुक खून से लथपथ पड़ी हुई थी। घटनास्थल से लाश के पास खून से सना हुआ पत्थर पड़ा मिला। मृतका के ससुर ने बताया कि उसकी बहु सुमन को उसके ही बेटे गजराज ने पत्थर पटक कर मारा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गजराज की तलाश शुरू की तो पुलिस को आरोपी गजराज नजदीक के घर में ही छुपा हुआ था । पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद गजराज ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुमन उसे धोखा दे रही थी वह अपने दोस्त राहुल धानुक के साथ अवैध संबंध बना रही थी और वह उसके साथ भागने वाली थी यह बात सुनकर वह काफी परेशान हो गया था। इसी बात से तंग आकर उसने आज सुबह जब सुमन नींद में सो रही थी तब उसके सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पूरी बात उसने अपने पिता को बता दी । पिता ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गजराज को अपनी पत्नी सुमन की हत्या का कोई मलाल नहीं है और उसने कहा है कि सुमन ने उसके साथ धोखा किया है उसका पूरा परिवार उस पर भरोसा करता था और उसने पूरे परिवार को धोखा दिया है।