महिला कांग्रेस ने रीवा सांसद का पुतला फूंका
politics

ग्वालियर। महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का पुतला फूंका गया। इस दौरान महिला नेत्रियों की पुलिस के साथ जमकर बहस व झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रुचि ठाकुर गुप्ता अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फूलबाग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सांसद का पुतला दहन करने अपने साथ चार अन्य महिला नेत्रियों को लेकर पहुंचती हैं। जैसे ही वे पुतला दहन करने की तैयारी कर रही थीं कि उसी दौरान एसडीएम अनिल बनबारिया और पड़ाव थाना प्रभारी डॉ.ज्ञानेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। जिन्होंने रुचि ठाकुर को बातों में लगाए रखे, इतने में पुलिस कर्मी उनका पुतला वहां से उठा ले गए। अधिकारियों का कहना था कि किसी प्रकार के आंदोलन व पुतला दहन की अनुमति नहीं है। इस पर महिला नेत्रियों ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सौ-डेढ़ सौ लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं, उनके लिए छूट है हम चार महिलाओं पर सारे नियम लागू हो रहे हैं। अफसरों से हुई नोंकझोंक के बाद रुचि ठाकुर व अन्य नेत्रियां वहां लगभग एक घंटे तक खड़ी रहीं। इसी दौरान सीएसपी मुनीश राजौरिया भी आ गए। यहां एसडीएम और सीएसपी के बीच हुई मंत्रणा के बाद पुलिस ने महिला नेत्रियों पर सरकारी वाहन में बैठाकर थाने ले जाने का दबाव बनाते हुए वहां से जाने को कहा। जिसके पश्चात् महिला नेत्रियां वहां से चली गर्इं, इसके बाद अधिकारी भी रवाना हो गए। इसी दौरान रुचि ठाकुर अपनी कार से फूलबाग चौराहे पर पहुंचकर पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करती हैं। इसे देखकर शराब की दुकान के आसपास तैनात बल जब वहां आता है, तब तक पुतला जल चुका होता है। पुतला दहन किए जाने के दौरान रुचि ठाकुर सहित निधि शर्मा, ममता रजक, रचना कुशवाह और सुमन वर्मा मौजूद थीं।