महिला स्वसहायता समूहों को ऑनलाइन लोन दिलाने में मप्र देश के 11 राज्यों में नं.वन

भोपाल। ग्रामीण महिलाओं को बैंकों से ऑनलाइन लोन दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 11 राज्यों में शुरू किए गए ब्याज अनुदान योजना में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। राज्य की ओर से 16,400 से अधिक महिला स्व सहायता समूहों ने ऑन लाइन दस्तावेज सबमिट कर 410 करोड़ से अधिक का लोन मांगा है। इनमें करीब 800 प्रकरण बैंकों द्वारा मंजूर कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार ने स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक सपन्न बनाने बैंकों से लोन दिलाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेज समिट करने के बाद बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है। इससे महिलाओं को बैंकों के बार-बार चक्कर लगाने से निजात मिल जाती है।
3%सब्सिडी मिलती है : ऑनलाइन बैंक लोन लेने वाली महिलाएं अगर समय पर लोन चुकाती हैं, तो उन्हें 3 फीसदी सब्सिडी का फायदा मिलता है। यानि 7 प्रतिशत ब्याज पर मिलने वाला लोन सिर्फ 4 फीसदी ही चुकाना पड़ता है।
इस काम के लिए लोन : मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशु पालन, कुआं खोदने, बीज लेने, किराना दुकान सहित अन्य छोटे-मोटे व्यवसाय के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटर के मिलता है।