कोरोना टेस्टिंग में इजाफे के साथ मजदूरों को मिले राशन

जबलपुर । प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग में इजाफा किए जाने व अप्रवासी मजदूरों को पूर्व की तरह राशन उपलब्ध कराने सहित ही बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री व भोपाल के विधायक पीसी शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस व्हीके शर्मा की युगलपीठ ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई पश्चात अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को निर्धारित की है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बहुत ही कम हो रही है। आवेदक का कहना है कि प्रदेश में लगभग 5 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी किया जाना चाहिए तथा रोजाना 20 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य होना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं और आर्थिक तौर पर सरकार उनकी मदद करें।
बनाई जाए एक्सपर्ट की टीम
इसके अलावा याचिका में राहत चाही गई है कि प्रदेश लौटने वाले अप्रवासी मजदूरों को पूर्व की तरह राशन उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए एक्सपर्ट सदस्यों की एक टीम बनाई जाए तथा उनके निर्देशानुसार कार्य किया जाना चाहिए। याचिका में केन्द्र व राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया था। मामले में सोमवार को हुई प्रारंभिक सुनवाई पश्चात न्यायालय ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को निर्धारित की है