कोरोना की चिंता में लुढ़का शेयर बाजार

कोरोना की चिंता में लुढ़का शेयर बाजार

मुंबई । अमेरिकी अर्थव्यवस्था और कोरोना की चिंता में दुनिया भर के शेयर बाजारों के साथ घरेलू बाजारों में गिरावट रही।बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी  2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रहे। सेंसेक्स 708.68 अंक यानी 2.07 प्रतिशत लुढ़ककर 33,538.37 अंक रिपीट 33,538.37 अंक पर और निफ्टी  214.15 अंक अर्थात् 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 9,902 अंक पर आ गया जो दोनों का 01 जून के बाद का निचला स्तर है।