योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है

योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है

जबलपुर। अलायंस इंटरनेशनल क्लब मां भारती के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में आॅनलाइन विश्व योग दिवस मनाया गया। मां भारती क्लब की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि योग भारत की प्राचीन का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है,योग के द्वारा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य होता है, एवं योग विचार, संयम में सहायक होता है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए , एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला होता ही है। इस अवसर पर क्लब की सचिव सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष उल्का साहू, डॉ. अलका अग्रवाल, कीर्तिबरसैय्या, कुमकुम गुप्ता, इंदुलता, रानी श्रीवास्तव,प्रभा गुरु, सुरेखा प्यासी, सुनीता मिश्रा, एकता साहू, मधु अग्रवाल, नीलम साहू, रूपल गुप्ता, निधि गुप्ता, सपना जैन, साधना दुबे, प्रमिला तिवारी, रानी साहू, किरण कोष्ठा, ममता साहू आदि बहनों का सहयोग रहा।

योग दिवस की पूर्व संध्या पर रादुविवि में हुए विविध आयोजन

मनुष्य को स्वस्थ्य और निरोगी जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में अपनाना आवश्यक है। उपरोक्त विचार विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने शनिवार को विवि योग विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने रादुविवि योग विभाग द्वारा रविवार को योग दिवस के पूर्व आयोजित विविध स्पर्धाओं के विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें निबंध लेखन स्पर्धा में प्रथम स्थान सुषमा गुप्ता, आशा श्रीवास्तव द्वितीय निवेदिता पटैल, गीता पहलाजनी, ज्योति गुप्ता, तृतीय स्थान शैलेन्द्र व सुषमा द्वारा प्राप्त किए गए।