गाड़ी टकराने का विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटा

Colliding car

गाड़ी टकराने का विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटा

ग्वालियर। कोतवाली थाना इलाके में गाड़ी टकराने के विवाद में तीन बदमाशों द्वारा एक युवक की बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिनकी फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। डीडवाना ओली निवासी मयंक अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज वह दाना ओली में आयोजित गद्दा व्यापारियों की मीटिंग में शामिल होने के बाद बाहर निकलकर अपना टू व्हीलर उठा रहा था, तभी अमन शर्मा भी वहां खड़ी अपनी कार उठाने लगा, जिससे टकराकर मेरी गाड़ी गिर गई, तो मैंने उससे संभालकर गाड़ी निकालने को कहा, जिस पर वह गाली-गलौज करने लगा। जब मयंक ने उसका विरोध किया, तो वहां अमन का भाई अनुज शर्मा तथा उसका नौकर आकाश जैन भी आ गए तथा तीनों ने मिलकर पहले लात-घूंसों से तथा बाद में बेसबॉल के बैट से मारपीट कर दी, जिससे मयंक घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घटना को देख आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर उसे बचाया। घायल मयंक ने इसके बाद थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिस पर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाने के उपरांत तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।