युवक-युवती की पसंद नौकरी पेशा हो जीवनसाथी

Young man-woman's choice should be a career partner

युवक-युवती की पसंद नौकरी पेशा हो जीवनसाथी

ग्वालियर। ग्रेट मराठा एकता परिषद द्वारा रविवार को मराठा बोेर्डिंग परिसर में मराठा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक युवक-युवतियों ने विवाह संबंध के लिए मंच से अपना परिचय दिया। इस मौके पर मराठा समाजके धर्मगुरू ढोली बुआ महाराज व अन्ना महाराज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ उत्तर प्रदेश व राजस्थान से भी युवक-युवती विवाह संबंध हेतु आए। युवकों की चाह रही कि जो भी लड़कीं मिले शिक्षित हो नौकरी करना है या घर सम्हालना है ये निर्णय के लिए वह स्वतंत्र है। वहीं युवतियों का कहना था कि स्वयं का घर व नौकरी वाला लड़का उन्हें मिले। जो सफल शादीशुदा जीवन जिये। तत्पश्चात समाज व देश हित में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। पूर्व एमआईसी सदस्य नीलिमा शिंदे को क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए, कांग्रेस नेता बाल खांडे को मुक्ति धाम के जीर्णोद्धार के लिए, गजेंद्र इंगले को समाजहित की पत्रकारिता के लिए व अशोक चव्हाण को खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन राजेश जामदार, सुरेश शिंदे व माधव पावसे के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजकों के कहना है कि इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज को दहेज मुक्त व विवाह कार्यक्रम में होने वाले अपव्यय को रोकने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले समय मे अधिक से अधिक युवक-युवती इस मंच से जुड़े।