युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Suicide

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक की पत्नी कुछ दिनों पूर्व उसे छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी, जिसके बाद से ही वह काफी आहत था। माना जा रहा है कि उसने इसी गम में सुसाइड किया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। किशनबाग निवासी राहुल खटीक ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि राहुल रात ढाई बजे के लगभग उठा, तथा पानी की मोटर लगाई। इसके बाद अपने कमरे में पहुंचा और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना का पता उस समय लगा, जब राहुल के बहनोई विकास को वह नजर नहीं आया, तो वह उसे ढूंढते हुए उसके कमरे में पहुंचे, यहां वह फंदे पर लटकता नजर आया। यह देख उन्होंने तुरंत अन्य परिजनों व पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए पहुंचाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतक की पत्नी कुछ समय पूर्व किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी, जिससे वह काफी दुखी था, संभवत: इसीलिए उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल हमने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हाथ पर लिखा है अपना व पत्नी का नाम
मृतक के हाथ पर राहुल और किरण लिखा हुआ था। जिसे देखकर पुलिस ने जब उसके परिजनों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि किरण उसकी पत्नी थी, जो कुछ महीनों पहने किसी अन्य युवक के साथ चली गई, तब से ही राहुल बेहद मानसिक तनाव में चल रहा था।