दोस्त के साथ तिघरा घूमने गए युवक की डूबने से मौत
accident

ग्वालियर। दोस्त के साथ तिघरा डैम घूमने गए एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। जनकगंज थाना क्षेत्र में स्थित जागृति नगर में रहने वाला 23 वर्षीय अमित पुत्र अमर सिंह कुशवाह बुधवार सुबह अपने दोस्त विजय सिंह के साथ तिघरा डैम पर नहाने गया था। वहां पहुंचने पर दोनों युवक पानी में उतर गए। इसी दौरान नहाते हुए अमित अचानक गहरे पानी में पहुंचकर गोते खाने लगा। जिसे देखकर विजय ने शोर मचाया, तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दमकल अमले को मौके पर बुलवाया, यहां पहुंचे दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अमित के शव को खोजकर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।