गृहक्लेश के चलते युवक फांसी पर झूला

Youth hanged due to houseclash

गृहक्लेश के चलते युवक फांसी पर झूला

ग्वालियर। इंदरगंज थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। नई सड़क स्थित बृज विहार कॉलोनी निवासी संजय पुत्र रमेश कुशवाह एसी-फ्रिज सुधारने का काम करता था, शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर उसकी बच्चों से बहस हो गई थी, जिसके बाद बच्चे अपने कमरे में तथा संजय अपने कमरे में चला गया। यहां उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो बेटा उसे देखने कमरे में पहुंचा, यहां वह फांसी पर झूल रहा था। संजय के फांसी लगाने की सूचना से घर में कोहराम मच गया, वहीं जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने शव का पीएम करवाने के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। अकेला कमाने वाला था मृतक मृतक संजय के परिवार में पत्नी तथा दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी मोनिका तथा छोटा बेटा शिवम है। परिवार में संजय ही अकेला कमाने वाला था। जिसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ जाएगा।