गोलीकांड में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
Crime

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में बीते रोज ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसका पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। वहीं घटना के सभी आरोपी फिलहाल फरार बने हुए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते रोज रीवरव्यू कॉलोनी में अपनी बोलेरो का पंक्चर जुड़वा रहे गर्म सड़क निवासी राजेश गुर्जर पर पुरानी रंजिश के चलते कार सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई थी, जिससे गले व सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बुधवार शाम चार बजे के लगभग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चूंकि इस गोलीकांड की घटना से पहले से ही क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल था, ऐसे में मृतक के परिजनों व संबंधियों द्वारा आक्रोश मेें कोई गलत कदम न उठाया जाए, इस आशंका के चलते भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुधवार शाम मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी बनाए गए सभी सातों बदमाश फिलहाल फरार बने हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस उनके रिश्तेदारों के घरों सहित संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। गोलीकांड में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसका शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
राजेश के साथ मौजूद युवक बना पहेली
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजेश जब पंक्चर जुड़वाने पहुंचा था, तब उसके साथ एक और युवक भी था, जो घटना से पूर्व एकाएक गायब हो गया। वह युवक कौन था, तथा इसका घटना से क्या संबंध रहा है, यह पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है, हालांकि पुलिस को घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में भी उस युवक का इनपुट मिला है, लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।