चीन को र्इंट का जवाब पत्थर से देने युवा तैयार

चीन को र्इंट का जवाब पत्थर से देने युवा तैयार

जबलपुर । आज चीन के द्वारा बॉर्डर में जो भारतीय सेना पर हमला किया गया है जिसमें देश ने कुछ जाबांज सिपाहियों को खो दिया जिसके विरोध में शहीद सम्मान समिति के सदस्यों ने ,भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व राष्ट्रगान के साथ चीनी वस्तुओं के राष्ट्रीय वहिष्कार का आव्हान किया है। जबलपुर समेत पूरे प्रदेश व देश व्यापी आंदोलन के लिए समस्त युवाओं से इस आंदोलन को सफल बनाने के की अपील पण्डित अमित खम्परिया ने की है साथ ही भारत सरकार से मांग की है की देश के देशभक्त और बेरोजगार युवाओं को फौज में सीधी भर्ती का प्रावधान बनाएं ताकी देश के युवा अपनी राष्ट्रभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का निर्बहन करते हुये शहीद भी हो जायें तो उन्हें गर्व होगा। मंगलवार को चीन के प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप चीन के मैप को जलाया गया उपस्थित समस्त युवाओं ने एक स्वर में देश के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया और देश सेवा से ओत प्रोत युवाओं ने श्री खम्परिया के निर्देशन में देश सेवा के भावना से भारतीय सेना में सेवा देने के लिए वचन बद्ध हुए।देश के प्रति सम्पूर्ण त्याग की भावना से आज के आंदोलन में अपनी सहभागिता प्रदर्शित किया ।श्री खम्परिया ने समस्त देश वासियों से निवेदन किया कि चीनी वस्तुओं का पूर्णत: वहिष्कार करके आर्थिक क्षति पहुचाई जाए ।जो चीन भारत से अरबो ंखरबों का व्यापार करता है और उन संसाधनों का प्रयोग भारत विरोध में करता है अत:अब चीन को ईट का जबाब पत्थर से ही देना उचित है। प्रदर्शन में नीलेश उपाध्याय, अमित द्विवेदी, शिव त्रिपाठी, राजेश कुलकर्णी, मनोज पान्डेय ,प्रभाकर मिश्रा, जे पी यादव मनोज पान्डेय अब्बू बैरागी आदि उपस्थित रहे।