साइकिल सवार युवक की लोडिंग से कुचलकर मौत

accident

साइकिल सवार युवक की लोडिंग से कुचलकर मौत

ग्वालियर। ग्वालियर थाना इलाके में तेज रफ्तार लोडिंग वाहन से कुचलकर एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। दतिया जिले का रहने वाला सूरज ग्वालियर में रहकर मजदूरी किया करता था, बुधवार सुबह वह मजदूरी करने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर से निकला था, जब वह चार शहर से नाके से लधेड़ी की तरफ जा रहा था, तभी गिर्राज मंदिर के सामने लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी07 जी 5868 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सूरज साइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरा, यहां कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे को देख जब जब आसपास के लोग वहां पहुंचे, तब तक आरोपी चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304ए के तहत् प्रकरण दर्ज कर वाहन को बरामद कर लिया है।