विधानसभा में राज्यसभा चुनाव की चल रहीं तैयारियां

विधानसभा में राज्यसभा चुनाव की चल रहीं तैयारियां

भोपाल। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने गुरुवार को विधान भवन स्थित सेंट्रल हॉल में राज्यसभा मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। चुनाव के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए यहां व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सिंह ने विधानसभा से संबद्ध सीपीए और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी निर्देश भी दिए।