भोपाल में आलोक के लिए पीएम मोदी करेंगे एक किमी का रोड शो
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे। यह मालवीय नगर स्थित एयरटेल तिराहे से मेजर नानके पेट्रोल पंप तक करीब एक किलोमीटर दूरी का होगा। रोड शो को भगवामय थीम पर होगा। उसी अनुरूप पीर तैयारी की गई है। राजधानी में रोड शो के अलावा पीएम सागर और हरदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि पीएम 8 माह में दूसरी बार सागर आएंगे। वह 12 अगस्त 2023 को संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करने आए थे।
रोड शो के बारे में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि 18 दिन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार मप्र आ रहे हैं। वे इससे पहले 7, 9, 14 और 19 अप्रैल को मप्र में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं। सीएम ने कहा कि बड़े शहरों में जनसभाओं के आयोजन में कई समस्याएं आती हैं, इसलिए रोड शो एक बेहतर माध्यम है। इसमें बिना एक शब्द कहे भी प्रत्याशी और पार्टी की बात कही जा सकती है। मौन अपील का यह तरीका अद्भुत है। 200 से ज्यादा संस्था और संगठन पीएम का स्वागत करेंगे। भोपाल को दुलहन की तरह सजाया है।
पीएम मोदी बोले, मेरे 90 सेकंड के खुलासे से मची खलबली
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दोहराया कि उन्होंने देश के सामने सच रख दिया है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उसे अपने खास लोगों में बांटने की गहरी साजिश रच रही है। राजस्थान के टोंक में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि रविवार को जब मैं राजस्थान आया था तो अपने 90 सेकंड के भाषण में मैंने कुछ सच्चाइयां देश के सामने रखी थीं। इससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन में खलबली मच गई है।
कांग्रेस ने 370 को नाजायज बच्चे की तरह लाड़ किया: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के अकोला की जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर निर्माण में रुकावटें डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को नाजायज बच्चे की तरह ‘लाड़’ दिया, जबकि हमने बहुमत का इस्तेमाल संविधान बदलने के लिए नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए किया।
इनके बीच मुकाबला
क्षेत्र बीजेपी कांग्रेस
भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव
सागर लता वानखेड़े राजा बुंदेला
बैतूल दुर्गादास उइके रामू टेकाम
ये हैं पीएम के कार्यक्रम
- दोपहर 2:55 बजे – सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा।
- शाम 5:15 बजे – हरदा जिले के अबगांव खुर्द में जनसभा।
- शाम 7:00 बजे से – भोपाल में रोड शो करेंगे।