पाक में इमरान समर्थक आगे, लेकिन नवाज ने किया सरकार बनाने का दावा

पाक में इमरान समर्थक आगे, लेकिन नवाज ने किया सरकार बनाने का दावा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे एक दिन बाद भी पूरी तरह घोषित नहीं हुए। चुनाव में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीत रहे हैं। पाक में गुरुवार को हुए आम चुनाव धांधली के आरोपों और छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुए थे। इमरान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन दोनों चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। इसबीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मतगणना में धांधली का खुलासा हुआ है। वीडियो में जहां बैलेट पेपर जले हुए दिखाई दिए। वहीं कई स्थानों पर मतदान कर्मियों के साथ झूमा-झटकी भी हुई। इसबीच पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। उन्होंने कहा, वह अपने पूर्व सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा ए इस्लाम और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने देश के भविष्य के लिए पूर्व सत्तारूढ़ दल को साथ आने का न्योता दिया। उन्होंने दुनिया भर से पाक के रिश्ते बेहतर करने की बात भी कही है।

इमरान खान बोले- अन्याय के बाद भी हम जीत रहे

इसबीच एआई-जनरेटेड संदेश के जरिए इमरान खान ने पीटीआई समर्थकों से कहा कि गुरुवार के चुनाव में भारी मतदान ने सभी को चौंकाया है। उन्होंने नवाज शरीफ की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी पाकिस्तानी उन्हें स्वीकार नहीं करेगा, उनकी जीत का दावा बेकार जाएगा। उन्होंने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भी माना है कि मतदान और मतगणना में काफी कुछ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, दो साल के उत्पीड़न और अन्याय के बावजूद हम जीत रहे हैं।

यूरोपियन यूनियन ने चुनावों पर सवाल उठाया

इधर यूरोपियन यूनियन ने पाकिस्तान में चुनावों पर सवाल उठाए हैं। संस्था ने कहा है कि चुनाव में पक्षपात हुआ है। यूनियन का इशारा इमरान की पार्टी पीटीआई की तरफ था। यूनियन ने कहा कि हम सभी को समान मौका नहीं मिलने पर खेद व्यक्त करते हैं। आॅन लाइन और आॅफ लाइन दोनों माध्यमों से लोगों के अभिव्यक्ति और इकट्ठे होने के अधिकार पर रोक लगाई गई।

चुनाव आयोग के दμतरों के बाहर कमांडो तैनात किए

पीटीआई के कार्यकर्ता जनादेश चोरी होने के विरोध 19 शहरों के चुनाव आयोग के दμतरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसबीच स्वात में गोलीबारी में पीटीआई कार्यकर्ता की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं पीटीआई ने दावा किया है कि यहां 4 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर हिंसा रोकने चुनाव आयोग के दμतरों में कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।

आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा चुनाव हारा

  1. मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा हाफिज सईद लाहौर में अपनी सीट हार गया है। तल्हा को 2024 वोट ही मिले हैं।
  2. नवाज शरीफ लाहौर की एनए-130 सीट से जीत गए हैं। उनके खिलाफ पीटीआई समर्थक यासमीन रशीद चुनाव लड़ रही थीं। दोनों के बीच 55,981 वोटों का अंतर रहा।
  3. पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद की एनए- 207 सीट से जीत मिली है।
  4. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी को कांबर शाहडाडकोट सीट से जीत मिली है।
  5. मरियम नवाज ने लाहौर पीपी-159 सीट से जीत दर्ज की है।

पीटीआई ने कहा- हमारा गठबंधन का इरादा नहीं

हम पीपीपी या पीएमएल-एन के संपर्क में नहीं हैं। हमारी पार्टी नेशनल असेंबली की 150 सीट जीत रही है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीट हासिल करने में सक्षम होगी। हम पीपीपी और पीएमएल- एन के साथ गठबंधन सरकार बनाने का इरादा नहीं रखते हैं। हम केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएंगे। बैरिस्टर गौहर खान, अध्यक्ष, पीटीआई