अनंतनाग में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों को घेरा, एक को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गडूल कोकेरनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। गडूल में बारिश के बीच दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। सुरक्षाबलों के मुताबिक, यहां एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। सेना यहां भी ड्रोन के जरिए इलाके की निगरानी कर रही है। इस बीच, बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों व घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। कश्मीर पुलिस के अनुसार, हथलंगा के उरी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारतीय सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। - चिनार कोर, सेना