अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला

अनीश खान के दो साथी भी एनकाउंटर में घायल

अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला

 ढेर। अयोध्या अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस कांड का आरोपी अनीश खान शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। उसके दो साथी आजाद और विश्वंभर दयाल घायल हो गए। सावन मेला के दौरान 30 अगस्त को महिला सिपाही पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमला हुआ था। घटना मनकापुर और अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच हुई। उसके सिर, चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। महिला सिपाही को लखनऊ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया था। घटना के बाद यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुठभेड़ में पूरा कलंदर थाने के एसओ और दो सिपाही भी घायल हुए हैं। यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था।

महिला के साथ छेड़खानी की थी, विरोध पर किया हमला

आरोपी अनीश खान और उसके साथी ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। 30 अगस्त को अनीश खान ने ट्रेन में महिला सिपाही से छेड़खानी शुरू कर दी थी। महिला सिपाही ने उसे ट्रेन की फर्श पर पटक दिया था। इस पर तीनों बदमाशों ने सिपाही पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई। अयोध्या रेलवे स्टेशन से पहले जब सरयू एक्सप्रेस ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए। फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इससे पहले इस जघन्य मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर आरोपियों की जल्द गिरμतारी के आदेश दिए थे।