बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले ‘खेल’ शुरू, जदयू के छह विधायक गायब
पटना। बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है। इससे पहले वहां सियासी घमासान तेज हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने शनिवार को सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर रोक लिया। विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सभी विधायकों को रुकने के निर्देश दिए गए। अब सभी राजद विधायक μलोर टेस्ट तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे। वहीं जदयू द्वारा आयोजित भोज से उनके 6 विधायक नदारद रहे। राजद के 79 में से 78 विधायक मौजूद: सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी के घर 79 में से 78 विधायक मौजूद हैं। सिर्फ बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी नहीं हैं। वह विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुई। कांग्रेस के विधायक रविवार की शाम 4:00 बजे हैदराबाद से पटना लौटेंगे। इन विधायकों को पटना से सीधे अपने-अपने आवास पर जाने का निर्देश दिया गया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि 12 फरवरी को बहुत रोमांचक खेला होगा।
भोज में सिर्फ पांच मिनट रुके नीतीश
इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर खऊव के विधायकों के लिए भोज रखा गया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। सीएम वहां 5 मिनट रुके, फिर मुस्कुराते हुए निकल गए। इस भोज में 6 विधायक नहीं पहुंचे। इनमें डॉ. संजीव, गूंजेश्वर शाह, बीमा भारती, दिलीप राय, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार शामिल हैं। वहीं, भोज खत्म होने के बाद विधायक गोपाल मंडल श्रवण कुमार के आवास पहुंचे।
बीजेपी ने भी बाड़ेबंदी तेज की
बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तेज कर दी है। पार्टी ने विधायकों को प्रशिक्षण शिविर के बहाने गया बुला लिया। यहां पार्टी के 78 में से 76 विधायक पहुंचे। 2 विधायक नहीं पहुंचे। हालांकि पार्टी का कहना है कि उन्होंने नामौजूदगी की सूचना पहले दे दी थी। रविवार शाम तक विधायक यहीं रहेंगे। रास भेजे जा सकते हैं जीतन मांझी : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर सीपीआईए मएल के विधायक महबूब आलम उनसे मिलने पहुंचे।
मांझी बोले- मैं गरीब हो सकता हूं, बेईमान नहीं
हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि हम सब साथ हैं। हमारे चारों विधायक एनडीए के पक्ष में हैं। सभी विधानसभा में हाजिर रहेंगे। मेरा 43 साल का राजनीतिक कॅरियर है, मिलना-जुलना लगा रहता है। मांझी गरीब हो सकता है, लेकिन बेईमान नहीं। हम जहां हैं, वहीं रहेंगे।
आरजेडी को किसी तरह का कोई डर नहीं हैं। महागठबंधन के सभी विधायक बड़े आराम से बातचीत कर रहे हैं। खानपान कर रहे हैं और साथ में बैठकर मीटिंग कर रहे हैं। - मनोज झा, रास सांसद, राजद
राजद के कुछ विधायक असहज हैं, पार्टी उन्हें नजरबंद करने के लिए एकत्र कर रही है। वास्तव में, एनडीए पहले दिन से ही पूरी तरह आश्वस्त है और राजद का धूल चाटना भी तय है। - निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता, बिहार