पहले चरण का शोर थमा, मप्र की 6 सहित 21 राज्यों की 102 सीटों पर कल डलेंगे वोट

पहले चरण का शोर थमा, मप्र की 6 सहित 21 राज्यों की 102 सीटों पर कल डलेंगे वोट

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण की छह सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत देश की 102 सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया। मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मप्र की 6 लोकसभा सीटों के एक करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बालाघाट के 3 विस क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक: मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालयों से मतदान सामग्री लेकर मतदान दल गुरुवार को रवाना होगा। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रो में सुबह 7 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा।

मतदान केंद्रों पर यह सुविधाएं: छाया, ठंडा पानी, दवा, ओआरएस पैकेट। मतदान दल या अन्य किसी को भी चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होने पर उसे तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसमें 13 राज्यों में वोटिंग होगी।

मॉक पोल सुबह 5:30 बजे होगा

राजन ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा, लेकिन मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह साढ़े पांच बजे से प्रारंभ होगी। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

इन दस्तावेजों में कोई एक को दिखाकर मतदान: मतदाता सूचना पर्ची, फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है।

सबसे अधिक तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव

लोस चुनाव के प्रथम चरण की 102 सीटें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से अधिकांश सीटें तमिलनाडु (39) में हैं। जबकि राजस्थान की 12, यूपी की 8, उत्तराखंड और असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, प.बंगाल की 3 और जेएंडकेछत्तीस गढ़ की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी। इनके अलावा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, त्रिपुरा की एक, सिक्किम, नगालैंड, अंडमान और निकोबार, मिजोरम, पुडुचेरी, मणिपुर और लक्षद्वीप में मतदान होगा।

बीजेपी ने जीती थी 40 सीटें: इन 102 सीटों में से बीजेपी को 2019 के चुनाव में 40 सीटें पर जीत मिली थी। उसके बाद डीएमके को 24 और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।