33 साल से किश्तवाड़ की गुफा में छिपा बैठा था हिजबुल आतंकी सरूरी, पकड़ा गया

33 साल से किश्तवाड़ की गुफा में छिपा बैठा था हिजबुल आतंकी सरूरी, पकड़ा गया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने कहा कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर हिजबुल के आतंकी जहांगीर सरूरी के ठिकाने को ध्वस्त किया है। आतंकी का यह ठिकाना एक गुफा है। यहां से दो कंबल, खाद्य वस्तुएं और निजी उपयोग की वस्तुएं बरामद की गर्इं। वह इस गुफा में सुरक्षाबलों से बचकर 1990 से रह रहा था।

हर नागरिक को सुरक्षा देना हमारा मिशन : जम्मू पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि हमारा मिशन हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और यह आॅपरेशन क्षेत्र से आतंकवाद का खात्मा करने के हमारे चल रहे प्रयासों के लिए एक शानदार सफलता है। सरूरी 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद में शामिल हुआ था और माना जाता है कि वह किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में छिपा है। सरूरी के भाई अब्दुल करीम बट को तीन अगस्त को आतंकवादियों का सहयोगी होने के कारण कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था।