गूगल ट्रैकर डिटेक्शन फीचर लाया, एयरटैग भी होगा फेल

गूगल ट्रैकर डिटेक्शन फीचर लाया, एयरटैग भी होगा फेल

मुंबई। गूगल ने अपने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अवांछित ट्रैकर डिटेक्शन फीचर को रोल आउट किया है। यह फीचर यूजर्स को किसी अनजान ब्लूटूथ- आधारित ट्रैकर द्वारा ट्रैक किए जाने पर अलर्ट देगा। फीचर को एंड्रॉयड 13 के लेटेस्ट अपडेट वाले यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि इस सुविधा से एपल एयरटैग ट्रैकर द्वारा ट्रैकिंग का भी अलर्ट मिलेगा। बता दें, गूगल ने गूगल आई/ओ 2023 में इस सुविधा की घोषणा की थी। नए फीचर के बाद जैसे ही एंड्रॉयड के आस-पास एपल एयरटैग टैक होता है तो आपका फोन आपको अलर्ट देगा कि आपके आस-पास अज्ञात ट्रैकर मौजूद है।

ट्रैक करने से भी रोकेगा

एक बार जब ट्रैकर का पता चल जाता है, तो फोन यह भी दिखाएगा कि इसे मैन्युअल रूप से कैसे बंद किया जाए और इसे ट्रैक करने से कैसे रोका जाए। बता दें, यह उन ट्रैकर्स की लिस्ट दिखाएगा जो अपने मालिकों के डिवाइस से कनेक्ट नहीं हैं, लेकिन आपके नजदीक हैं। यह आपको आस-पास के किसी भी ट्रैकर को सक्रिय रूप से अक्षम करने में भी मदद करेगा। गूगल के अनुसार कंपनी अपने फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के रोलआउट को तब तक रोक देगा जब तक कि एपल अपने ग्राहकों के लिए समान सुरक्षा लागू नहीं करता।