दिल्ली में बिरयानी के लिए पैसे नहीं देने पर लड़के को 55 बार चाकू मारा

दिल्ली में बिरयानी के लिए पैसे नहीं देने पर लड़के को 55 बार चाकू मारा

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले सप्ताह नशे में धुत 16 साल के एक लड़के ने एक अन्य लड़के ( उम्र 17 साल) पर चाकू से 55 बार हमला किया। इस दौरान आरोपी ने किशोर का गला काटा और नाचते हुए पीड़ित के शव को सड़क पर घसीटा। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जनता मजदूर कॉलेनी में हुई इस हत्या की भयावह तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 2:23 मिनट के फुटेज में आरोपी अपने आसपास के लोगों को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि वह उस लड़के को नहीं जानता था, जिससे उसने बिरयानी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि वारदात मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुई थी, घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह तब शुरू हुआ जब पीड़ित ने आरोपी के लिए बिरयानी खरीदने से इनकार कर दिया। इस बात से आरोपी गुस्से में आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोपी ने पीड़ित का गला तब तक दबाए रखा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद उसने अपनी जेब से एक छोटा चाकू निकाला और उस पर 55 बार वार किया।

आरोपी के नाबालिग होने से कानून के अनुसार अधिकतम तीन साल कैद की सजा होगी। हालांकि हत्या बेहद क्रूरता और पैशाचिक मानसिकता के साथ की गई है। ऐसे में जघन्य अपराध को लेकर पूर्व में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों के मद्देनजर कानून में संशोधन जरूरी है। - डॉ. पदमचंद्र कोठारी, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन भोपाल