टाइटेनियम से बना एपल आईफोन 15, वॉच सीरीज 9 लॉन्च

टाइटेनियम से बना एपल आईफोन 15, वॉच सीरीज 9 लॉन्च

कूपरटिनो (कैलिफोर्निया)। एपल ने कैलिफोर्निया में आयोजित एक ईवेंट में आईफोन 15 लॉन्च किया। एपल के हेड आॅफिस में एक कार्यक्रम में कंपनी ने वॉच सीरीज 9 भी पेश की। आईफोन की नई सीरीज में कंपनी ने ए 17 बायोनिक प्रोसेसर दिया है, जो सिर्फ 3 नैनोमीटर का है। इसमें 48 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आईफोन 15 और प्रो मैक्स प्री आॅर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे तथा 22 सितंबर से मिलने लगेंगे।

भारत में 80 हजार रु. से शुरू गेमिंग का अलग अनुभव

भारत में आईफोन 15 (128 जीबी) की कीमत 79900 रु.। 15 प्लस (128 जीबी) 89900 रु. में। 15 प्रो (128 जीबी) 134900 रु. में। आईफोन 15 प्रो मैक्स (256 जीबी) 159900 रु. में भारत में मिलेगा।1111आईफोन 15 में 6.1 इंच, आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। 

  • आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो टाइटेनियम से बने हैं।
  • आईफोन 15 प्रो में पहले से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

फोन रिसीव, डिसकनेक्ट करने नया डबल टैप फीचर

नई वॉच में अब तक का सबसे शक्तिशाली एस 9 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। वॉच को डबल टैप कर फोन उठाया और काटा जा सकता है। इसमें लेदर स्ट्रैप्स नहीं होंगे। वहीं, एपल वॉच अल्ट्रा की ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी इसे आराम से देखा जा सकेगा। इसका बैटरी बैकअप 36 घंटे है, पॉवर सेविंग्स मोड में यह 72 घंटे होगा। अमेरिका में वॉच के जीपीएस वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर है। जीपीएस+सेलुलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है।

    देखिए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पावर्ड बाय ए17 प्रो। ये एपल सिलिकॉन में नया दौर लेकर आ रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स में नई परफॉर्मेंस, बेहतर फोटोग्राफी, नेक्स लेवल गेमिंग और भी बहुत कुछ है। यह पूरी तरह टाइटेनियम डिजाइन के साथ प्रो में हमारे सबसे हल्के प्रोडक्ट्स हैं। - टिम कुक, सीईओ एपल