जायसवाल का नाबाद शतक, भारत के स्टंप तक 6 विकेट पर 336 रन

जायसवाल का नाबाद शतक, भारत के स्टंप तक 6 विकेट पर 336 रन

विशाखापट्टनम। भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जयसवाल की नाबाद 179 रनों की शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित शर्मा को 14 रन पर इंग्लैंड की ओर टेस्ट में पर्दापण करने वाले शोएब बशीर ने पोप के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल 34 रन को 29वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। श्रयेस अय्यर 51वें ओवर की चौथी गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्टली ने फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। चायकाल के बाद रजत पाटीदार 32 रन, अक्षर पटेल 27 रन और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने दिन का खेल समाप्तहोने पर 93 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी नाबाद 179 रन और आर अश्विन नाबाद पांच रन क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की ओर से पहले दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए। बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया। वहीं, खबरों की मानें तो स्टार आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दूसरी ओर तेज गेंदबाज मो. शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहे हैं। शमी अब तक फिट नहीं हो सके हैं। शमी इन दिनों लंदन में है और उनकी सर्जरी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि शमी को अभी ठीक होने में काफी समय लग सकता है। यही वजह है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर ही रह सकते हैं।