ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए पहुंचे चार गुना लोग, ऌउने नहीं बदला पूजा का निर्णय

ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए पहुंचे चार गुना लोग, ऌउने नहीं बदला पूजा का निर्णय

वाराणसी/प्रयागराज। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज संपन्न हो गई। मस्जिद परिसर के तहखाने में बुधवार को पूजा का अधिकार मिलने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी पहुंच गए। इस शुक्रवार को 1700 के करीब लोग नमाज पढ़ने पहुंचे, जबकि सामान्य रूप से 300 से 500 लोग वहां आते थे। पुलिस को बड़ी संख्या में लोगों को वापस भेजना पड़ा।

हाई अलर्ट घोषित किया गया: जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। पुलिस आयुक्त अशोक जैन ने बताया कि शहर में हर तरफ निगरानी रखी जा रही है, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है।

हाई कोर्ट का तुरंत राहत देने से इनकार : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित तहखाने में पूजा की अनुमति वाले निर्णय पर तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया। केस की अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी। इंतेजामिया कमेटी की ओर से पेश हुए वकील एसएफए नकवी ने दलील दी कि निचली अदालत ने बहुत जल्दबाजी में यह निर्णय लिया और उस दिन न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले थे। आदेश पारित करते समय उनके दस्तावेजों पर विचार नहीं किया।