कालयुक्त नवसंवत्सर का शंख ध्वनि के आव्हान से किया स्वागत

कालयुक्त नवसंवत्सर का शंख ध्वनि के आव्हान से किया स्वागत

ग्वालियर। विक्रम संवत 2081 का मुख्य आयोजन संस्कार भारती ने जल विहार में आयोजित किया, जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने कालयुक्त नूतन वर्ष पर भगवान भुवन भास्कर की प्रथम किरण को अर्घ्य देकर स्वागत किया। साथ ही शहर के विकास, स्वच्छ व नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की गई। मंगलवार को संस्कार भारती के संयोजन में फूलबाग स्थित जल विहार के मनमोहक, आकर्षक विद्युत सज्जा से सजे परिसर में नव संवत्सर महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 4.40 बजे संकीर्तन यात्रा के साथ किया गया। इसके पश्चात अनीता करकरे, पारूल बांदिल व अतुल अधौलिया द्वारा शुभारंभ गीत की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा प्रार्थना व वैदिक ऋचाओं का वाचन किया गया। इसके साथ ही रेडियंट स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा संकल्प गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं कार्यक्रम के अगले क्रम में 5.24 मिनट पर सारंगी वादन अब्दुल हमीद खान व नृत्य शिखा सोनी, करूणा भदौरिया के द्वारा प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर, संस्कार भारती के अशोक आनंद उपस्थित रहे।

शहर के विकास एवं जगत कल्याण की कामना

की कार्यक्रम के अगले क्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रमतूला एवं शंख ध्वनि के साथ भगवान भुवन भास्कर की प्रथम रश्मि को अर्घ्यदान देकर शहर के विकास एवं जगत कल्याण की कामना की। इस अवसर पर जल विहार परिसर में सैकड़ों की संख्याओं में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू नववर्ष का धूमधाम से किया स्वागत

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हिंदू नववर्ष का कार्यक्रम सभी प्रखंडों में चंदन का तिलक लगाकर शहर के 14 चौराहों पर भारत माता के चित्र एवं बैनर लगाकर  एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम हनुमान चौराहा , मंदिर चौराहा, चंद्रवदनी नाका, बहोड़ापुर, ग्वालियर किलागेट, मुरार, बारादरी, थाटीपुर आदि स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम में पप्पू वर्मा,मनोज गोडिया, मनोज रजक, मुकेश गुप्ता, रविराज लुडेÞले, राजू गोस्वामी आदि मौजूद रहे।