तालाब में मासूम का शव मिलने से फैला आक्रोश, शराब दुकान में लगा दी आग

तालाब में मासूम का शव मिलने से फैला आक्रोश, शराब दुकान में लगा दी आग

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के जलगांव में रहने वाली एक 8 वर्षीय मासूम का शव तालाब में उतराते मिला। शव को देखकर उसके परिजन व ग्रामीण बदहवास हो गए और उन्हें शराब दुकान में शराब पीने वालों पर संदेह हुआ, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब दुकान में आग लगा दी। आग लगते ही दुकान में बैठे कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई और वह किसी तरह पीछे के रास्ते से बाहर निकलकर भाग सके। आग लगने से दुकान में रखी नकदी और लाखों रुपए की शराब खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वहीं मामले में कुछ संदिग्धों के बारे में पता चला है, जिन्हें हिरासत में लेकर जानकारी ली जा रही है।

पनागर टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि 26 मार्च को गांव में रहने वाली 8 वर्षीय बालिका बाथरुम जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंची, जब उसके परिजन ने उसकी तलाश की, तो उसका शव शराब दुकान के पास स्थित एक तालाब में उतराते मिला। यह देखकर उसके परिजन सक्ते में आ गए और देखते ही देखते ग्रामीण एकत्रित हो गए।

आक्रोश देखकर तैनात किया गया बल

ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गश्त बढ़ा दी है और शराब दुकान के पास एहतियात के लिए बल तैनात किया गया है।

अनहोनी का अंदेशा

बालिका का शव तालाब में उतराता देखकर उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए, वहीं पास में शराब दुकान भी है, जिससे सभी को बालिका के साथ किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ और इस बात पर सभी गुस्साएं लोगों ने दुकान में आग लगा दी। इस दौरान गांव के लगभग 200 से अधिक लोग थे। ग्रामीणों को यह भी संदेह है कि बालिका के साथ किसी शराबी ने गलत हरकत करके उसे तालाब में फेंका है, हालांकि शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जिसकी पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।